Saturday, March 14, 2009

भोजपुरी फ़िल्म जगत को मिला नायब तोहफा

मंदी के दौर से गुज़र रही भोजपुरी फिल्म जगत को इस साल की होली ने नायाब तोहफा दिया है।
इक्का दुक्का हिट फ़िल्मे देने वाली इस फिल्म जगत को एक साथ तीन सूपर हिट फ़िल्मो का
तोहफा मिला है . होली के दिन भोजपुरी के तीनो सूपर स्टार रविकिशन, मनोज तिवारी और
निरहुआ की अलग अलग फ़िल्मे रिलीज़ हुई, और दर्शको ने तीनो ही फ़िल्मो को पसंद किया है.
ठीक होली के ही दिन रवि किशन की बिहारी माफिया, मनोज तिवारी की हम हैं खलनायक और
निरहुआ की हो गैनी दीवाना तोहरा प्यार में रिलीज़ हुई है. भोजपुरी के सबसे बड़े मार्केट बिहार
में तीनो फ़िल्मे एक साथ रिलीज़ हुई है, लेकिन हम है खलनायक बिहार के अलावा मुंबई में भी
रिलीज़ हुई है, जबकि हो गैनी दीवाना तोहरा प्यार में बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, और
नेपाल में रिलीज़ हुई है. हालाँकि तीनो ही फ़िल्मो को शानदार ओपनिंग मिली है
वैसे हिन्दी मीडीया ने इन तीनो फ़िल्मो की टक्कर को भोजपुरी फिल्म जगत के लिए ख़तरनाक
बताया था और कहा था की तीनो बड़े स्टार की फ़िल्मे आपस मे टकराने से फिल्म जगत का काफ़ी
नुकसान होगा, लेकिन तीनो ही फ़िल्मो को मिली शुरुवती ओपनिंग ने इसे ग़लत साबित कर दिया है.
हालाँकि अभी शुरूवात ही है . इन तीनो मे से किस फिल्म को दर्शको का प्यार लंबे अरसे तक मिलेगा
ये तो अगले साप्ताह के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल भोजपुरी फिल्म जगत में खुशी का
माहौल है.

No comments:

Post a Comment